रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गौचर, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में हेली सेवा का शुभारंभ

उड़ान योजना के तहत देहरादून से गौचर चलने वाली हेली सेवा एक माह से अधिक समय से बंद पड़ी थी। हेली सेवा का गुरुवार, 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस वर्चुअल उद्घाटन किया जिससे कि आम लोगों को आकस्मिक हेली सेवा का लाभ मिल सकेगा।

Test ad
TEST ad

इस मौके पर कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल वह जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि अब आम लोगों को सेवा का लाभ मिल पाएगा।

हेली सेवा के शुभारंभ के बाद गुरुवार को पवन हंस का हेलीकाप्टर अपराह्न सवा 3:00 बजे गौचर पहुंचा उसके बाद सहस्त्र धारा देहरादून के लिए रवाना हुआ।

इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल, जयकृतबिष्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सगई, दिनेश डिमरी, कैलाश केडियाल, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पांडे,य राजेंद्र प्रसाद डिमरी, अरुण मेंटानी आदि लोग मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/srinagar-baikunth-chaturdashi-fair-will-start-from-november-14/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=AoPpYMx5iNxJ08mq
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: