रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ


विश्वविद्यालय ने जारी की सूचना

समर्थ पोर्टल में स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण अनिवार्य

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

अधिष्ठता छात्र कल्याण कार्यलय द्वारा सूचना जारी की गई है कि जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, विधि स्नातक, बी.लिब. समेत किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी परीक्षा दी है उन्हें गढ़वाल विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए समर्थ पॉर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा।

सीयूईटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई 2025 को अपराह्न 3 बजे से लेकर 27 जुलाई 2025 को रात्रि 11.55 बजे तक समर्थ प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है तथा पंजीकरण के लिए दो अलग-अलग लिंक उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के लिए एक लिंक रहेगा तथा दूसरा लिंक संबद्ध महाविद्यालयों के लिए है, जिसकी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुंसाई ने कहा कि पंजीकरण से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को संबंधित महाविद्यालयों, संस्थानों के पाठ्यक्रम, शुल्क, सीटों की उपलब्धता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा संबंधित महाविद्यालय की वेबसाइट से अवश्य प्राप्त करनी चाहिए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय से अपना पंजीकरण पूर्ण करें। साथ ही प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और केवल अधिकृत पोर्टल पर ही पंजीकरण करें।

समर्थ पॉर्टल पर प्रवेश पंजीकरण के लिए लिंक-
विश्वविद्यालय परिसर हेतु:
https://hnbgucuet.samarth.edu.in

संबद्ध महाविद्यालयों हेतु: https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college ‎

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: