अंकिता, शालिनी ओर मानसी चमकता सितारा
महीपाल नेगी
क्या आप इन्हें जानते हैं? यह तीन बालिकाएं उत्तराखंड से हैं, जिन्होंने जर्मनी में कल संपन्न हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में पदक जीते हैं।
अंकिता ध्यानी ने 3000 मी स्टेपलचेज में रजत पदक, जबकि शालिनी नेगी और मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में टीम कांस्य पदक जीता है। तीनों की ही पृष्ठभूमि एकदम ग्रामीण है। अंकिता ध्यानी पौड़ी गढ़वाल जिले के मरोड़ा गांव की हैं, जबकि मानसी नेगी सैकोट और शालिनी नेगी फरस्वाण फाट, जिला चमोली जिले की हैं।
बालिकाएं पूर्व में राष्ट्रीय खेलों में भी पदक जीत चुकी हैं और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही हैं। अंकिता ध्यानी ने तो अपने ही पिछले रिकार्ड को 7 सेकंड से तोड़ा। स्वर्ण पदक जीतने वाली फिनलैंड की रेसर से वह मात्र आधा सेकंड पीछे रही ।
भारत ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में कुल 12 पदक जीते हैं, जिनमें 2 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक हैं।

Leave a Reply