रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाकिस्तान पर करारा हमला

खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर एयरस्ट्राइक का मुद्दा उठाया

भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को उसके भड़काऊ बयानों पर घेरा और खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना द्वारा नागरिकों पर किए गए हमलों का मुद्दा उठाया।

इन हमलों में करीब 30 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी।

अपनी अर्थव्यवस्था और मानवाधिकारों पर ध्यान दें

भारत ने कहा कि पाकिस्तान लगातार UNHRC मंच का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान दे रहा है।

क्षितिज त्यागी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और लाइफ सपोर्ट पर टिकी अर्थव्यवस्था, सेना के प्रभुत्व से जकड़ी राजनीति और दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान देना चाहिए।”

भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने, UN द्वारा बैन आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने में लगा है।

गौरतलब है कि, 21-22 सितंबर की रात पाकिस्तानी वायु सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर बमबारी की। JF-17 फाइटर जेट्स से आठ LS-6 बम गिराए गए, जिससे गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 30 नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने पाकिस्तानी सेना पर एयरस्ट्राइक के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि विस्फोट बम बनाने वाली सामग्री के फटने से हुआ था, जिसमें 14 आतंकवादियों समेत 24 लोगों की जान गई।

क्षितिज त्यागी ने परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार परिषद को निष्पक्ष और समान रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी देशों की कोशिशें एकजुटता और सहयोग बढ़ाने वाली होनी चाहिए, न कि विभाजनकारी।

https://regionalreporter.in/tehri-chief-education-officer-sp-semwal-resigned/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=8mhACq1VvSX9xUGI
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: