रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवसः गढ़वाल विवि में तीन दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट

अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के इंडोर स्टेडियम में यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से तीन दिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

खेल गतिविधियों में पहले दिन गढ़वाल विवि की बालक तथा बालिकाओं की टीम का फाइनल के लिए चयन हुआ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.मोहन सिंह पंवार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए टूर्नामेंट में प्रतिभाग करना है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ चित्त रहने के लिए खेल बेहद जरूरी हैं तथा गढ़वाल विवि विद्यार्थियों को अधिकतम माहौल दे रहा है।

इन टीमों का हुआ चयन

गढ़वाल विवि की बालिका टीम के लिए कुल 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अनुष्का, कोमल, कनिका, अनामिका एवं हरिप्रिया की टीमें फाइनल में खेलेंगी।

गढ़वाल विवि बालकों की टीम के लिए चार टीमों ने खेला, जिसमें से फाइनल मुकाबले के लिए एचएनबीजीयू ए तथा बीपीएड ए टीम का चयन हुआ।

https://regionalreporter.in/nagar-nigam-budget-2025-26-passed/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0znGXpeCx9FWO_JUa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: