डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र एव सतर्कता विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, टिहरी गढ़वाल में ’नशा मुक्त भारत अभियान’ तथा ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का संयुक्त आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भ्रष्टाचार के विरोध में जागरूकता फैलाना तथा नशा के प्रभाव से छात्राओं अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर तथा प्रो. एम. एम. सेमवाल द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध एवम नशा मुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल रहे जिन्होंने नशे के सामाजिक मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और भ्रष्टाचार के व्यापक प्रभाव के बारे में अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के उप सतर्कता अधिकारी एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रो.महेंद्र बाबू द्वारा भ्रष्टाचार तथा नशा मुक्ति के बढ़ते प्रकोप तथा समाज में युवाओं में नशा का प्रचलन के बारे में प्रकाश डाला।
डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के डॉ. आशीष बहुगुणा ने छात्रों को नशा के खिलाफ सतर्क रहना तथा अपने आसपास इसकी जन जागरूकता फैलाने की चर्चा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के उद्देश्य और इसके द्वारा वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु निशुल्क कोचिंग के बारे में छात्रों से सूचना साझा की और उन्हें प्रोत्साहित किया भविष्य में उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदा अग्रसर रहें।

कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश सिंह तथा जीजीआईसी, किलकिलेश्वर के शिशिकाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किलकिलेश्वर की प्रधानाचार्य डॉ. मीना सेमवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा छात्राओं को भ्रष्टाचार तथा नशा के बढ़ते प्रकोप पर सचेत किया गया।












Leave a Reply