रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बागेश्वर के कल्पेश राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

प्रदेश के बागेश्वर जिला निवासी होनहार पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक लेकर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया है।

Test ad
TEST ad

विस्तार 

बिहार के जनपद नालंदा में कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में चल रही 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में प्रदेश के होनहार पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मी. पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 400 में से 359 अंक लेकर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया है।

अब कल्पेश दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बीते वर्ष भी कल्पेश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया और मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गये थे।

वर्तमान में देहरादून रहने वाले 13 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय मूलतः जनपद बागेश्वर के ग्राम भतौडा के रहने वाले हैं। कल्पेश पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के बेटे हैं।

कल्पेश 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग का की ट्रेनिंग ले रहे हैं और तब से अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में गोल्ड मैडल सहित अनेक मैडल प्राप्त कर चुके हैं।

कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पदमश्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी। वर्तमान में कल्पेश BSF की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के दिशा निर्देशन में अपनी शूटिंग प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं।

कल्पेश उपाध्याय की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित अनेक लोगों ने कल्पेश को बधाई दी हैऔर कल्पेश के उज्जवल भविष्य की कामना की है l

https://regionalreporter.in/dm-pauri-unveiled-the-statue-of-dr-b-gopal-reddy/

https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=bbCfb1S7LyhruWOt
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: