रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राज्य विज्ञान महोत्सव में कमतोली स्कूल ने मचाया धमाल, उप विजेता रही टीम

राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद की कनालीछीना विकासखंड के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल कमतोली ने उप विजेता रहकर अपनी जीत बरकरार रखी है।

मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हल्द्वानी स्थित डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में विज्ञान ड्रामा ये डिजिटल इंडिया है, का मंचन किया गया जिसमें जूनियर हाईस्कूल कमतोली के छात्र कलाकार पलक, राशि, पीयूष, सुनीता, मनीषा, अंशु, गुड्डी ने ओपन वर्ग में प्रतिभाग किया।

उल्लेखनीय है कि जूनियर हाईस्कूल कमतोली ने वर्ष 2025 में भी विज्ञान महोत्सव मेँ विज्ञान नाटक प्रतियोगिता (ओपन) मेँ विज्ञान नाटक मेँ जिले मेँ पहला स्थान प्राप्त कर अपनी जीत को बरकरार रखा l

यही टीम विगत माह सीमान्त बाल विज्ञान महोत्सव मेँ प्रदेश मेँ पहले स्थान पर रही l विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती लीला धामी ने बताया कि विज्ञान शिक्षक डॉ सीबी जोशी के मार्गदर्शन मेँ विगत तीन वर्षों से विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं मेँ विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है l

संकुल समन्वयक देवेंद्र कोहली, विद्यालय प्रबंधन समिति की सरोज भट्ट, कैप्टेन जगदीश भट्ट, विजय लक्ष्मी देवी, नरेश भट्ट, प्रकाश राम, दमयंती देवी आदि ने विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनायें दी हैँ l

https://regionalreporter.in/successful-completion-of-three-day-religious-and-cultural-event/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=tUvFzRYv25eFKHvh
जगदीश कलौनी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: