रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शिक्षिका कविता भट्ट को ‘मुकुंद श्रद्धा शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2025’ से सम्मानित

डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक एवं पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण संस्थान, विद्यापीठ के डॉ. सुधीर बगवाड़ी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र, जाखधार की वैज्ञानिक डॉ. अंशुल आर्य ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।

विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का मुख्य आकर्षण 20 वर्षों से उत्कृष्ट शिक्षकों को दिया जाने वाला सम्मान रहा।

इस वर्ष विद्यालय की समर्पित शिक्षिका कविता भट्ट को ‘मुकुंद श्रद्धा शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2025’ से अलंकृत किया गया। सम्मान में स्मृति पत्र, नकद धनराशि एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. बगवाड़ी ने शिक्षक समारोह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे छात्राओं के सर्वांगीण विकास में और ऊर्जा के साथ शिक्षक जुट जाते हैं। डॉ. आर्य ने कहा कि शिक्षक ही वास्तव में देश की रीढ़ है जिससे कि स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।

सम्मान प्राप्त करने पर शिक्षिका कविता भट्ट ने हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मैं अपने समस्त स्कूल परिवार को समर्पित करती हूँ और विद्यालय प्रबंधन के नेतृत्व और निरंतर प्रोत्साहन के प्रति कृतज्ञ हूँ, जो सदैव मेरी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।”

इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद गैरोला ने किया।लगे?

https://regionalreporter.in/rotary-club-srinagar-honours-teachers-on-teachers-day/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=Csxm7fyYF51q3E27
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: