रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चोराबाड़ी ताल के पास मिला नर कंकाल

ID कार्ड से हुई आंशिक पहचान


केदारनाथ धाम से लगभग चार किलोमीटर ऊपर स्थित चोराबाड़ी ताल क्षेत्र में मंगलवार को एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना मिली कि ताल के पास कंकाल पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह यात्रा मैनेजमेंट फोर्स (YMF) की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में लिया गया। टीम कंकाल को लेकर केदारनाथ पहुंची।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद कंकाल को अन्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा जाएगा।

कंकाल के पास से एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। आईडी कार्ड लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का है, जो वर्ष 2022 का है। उस पर नाम नोमुल रिश्वंत, पिता का नाम नोमुल गणेश, पता – इब्राहिमपटनम, मंडल राजेश्वर रावपेट, करीमनगर (तेलंगाना) अंकित है।

फिलहाल पुलिस ID कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान और उसकी यात्रा संबंधी जानकारी जुटा रही है।

https://regionalreporter.in/nainital-hc-stay-ramnagar-puchhdi-demolition/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0znGXpeCx9FWO_JU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: