उत्तराखंड जूनियर एथलेटिक्स मीट 2025 में देहरादून रहा अव्वल
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में उत्तराखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स मीट 2025 का भव्य आयोजन हुआ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता 7 सितंबर को संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों और संस्थाओं से 790 एथलीटों ने भाग लिया।
14, 16, 18 और 20 वर्ष आयु वर्ग में कुल 88 इवेंट्स का आयोजन किया गया। आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर नतीजे घोषित किए गए, जिससे प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर की पारदर्शिता और पेशेवर अंदाज़ मिला।
कुलदीप साहू की प्रेरक जीत
इस प्रतियोगिता का सबसे भावुक क्षण तब आया जब 16 वर्ष आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में देहरादून के कुलदीप साहू ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
कुलदीप का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता श्रीनाथ साहू देहरादून की गलियों में चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक चुनौतियों से जूझते हुए भी कुलदीप ने कभी अपने सपनों को टूटने नहीं दिया।
लॉकडाउन के कठिन दौर में उन्होंने ओलंपियन इंद्रजीत पटेल की देखरेख में कड़ी मेहनत और अभ्यास किया। इसी लगन का नतीजा है कि आज वे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उभरे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व से झूम उठा।
प्रतियोगिता के नतीजे
कड़े मुकाबलों के बीच जिलों की रैंकिंग भी घोषित की गई। सबसे ज्यादा सफलता देहरादून जिले ने हासिल की, जिसने 146 अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया।
उधम सिंह नगर ने 125 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 118 अंकों के साथ हरिद्वार तीसरे पायदान पर रहा। खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष ने उत्तराखंड के खेल भविष्य को एक नई दिशा दी।एँ
इस प्रतियोगिता का महत्व सिर्फ राज्य स्तर तक सीमित नहीं है। जिन एथलीटों ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा किया है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं में मौका मिलेगा।
इनमें प्रयागराज में 23-25 सितंबर को होने वाली 36वीं नॉर्थ ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता शामिल है।
इस तरह यह मीट कई युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े मंच तक पहुंचने का जरिया बन गई है।
समापन समारोह में खिलाड़ियों को मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि खेल विभाग उत्तराखंड के सहायक निदेशक राजेश ममगाईं ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव के.जे.एस. कलसी, कोषाध्यक्ष एम.सी. शाह, ओलंपियन मनीष रावत सहित खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं। निर्णायकों की टीम ने भी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।













Leave a Reply