लक्ष्मी होम स्टे सारी तुंगनाथ के सौजन्य से आपदा प्रभावित ताल जामण के अंतर्गत आपदा प्रभावित विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों को लेखन सामग्री के साथ नकद राशि वितरित की गई।
इससे पहले लक्ष्मी होम स्टे द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री पहुंचाकर ग्रामीणों की मदद की गई थी।
आपदा प्रभावित बच्चों को लेखन सामग्री और ग्रामीणों को खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में दिल्ली, मुंबई, कनाडा, दुबई और इंदौर के कुछ लोगों ने भी सहयोग किया।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लक्ष्मी होम स्टे के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और बताया कि आपदा के बाद छेनागाड़, ताल जामण सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की गई।
लक्ष्मी होम स्टे सारी के संचालक जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि ताल जामण के प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत 21 बच्चों और प्राथमिक विद्यालय थपोनी में अध्यनरत 13 बच्चों को लेखन सामग्री और नकद राशि दी गई, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र ताल जामण में 16 बच्चों को नकद राशि वितरित की गई।

उनका कहना था कि आपदा के कारण बच्चों का पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हुई थी और नकद राशि देने का उद्देश्य था कि बच्चे अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री खरीद सकें।
उन्होंने बताया कि लेखन सामग्री और नकद राशि वितरित करने में दिल्ली, मुंबई, कनाडा, दुबई और इंदौर के 10 समाज सेवियों ने सहयोग किया। पूर्व में भी इसी सहयोग से आपदा प्रभावितों को खाद्यान्न सामग्री दी गई थी।
इस मौके पर मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट मौजूद रहे और उन्होंने लक्ष्मी होम स्टे के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठन आपदा प्रभावितों की निरंतर मदद कर रहे हैं और आम जनमानस को भी आपदा में मदद के लिए आगे आना चाहिए।
मयंक नेगी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न देशों के 10 लोगों ने सामर्थ्य अनुसार मदद भेजी थी, जिसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किया गया और भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भीम सिंह, महिपाल सिंह, मनवर सिंह, प्रधानाध्यापक ताल जामण सीमा भट्ट, थपोनी अमित अग्रवाल, सहायक अध्यापक पंकज भट्ट, साधना शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरस्वती देवी, रश्मि देवी और दोनों विद्यालयों के नौनिहाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply