रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब

जापान के युशी तनाका को सीधे सेटों में हराकर सीजन का पहला BWF टाइटल अपने नाम किया

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर इस सीजन का अपना पहला BWF टाइटल अपने नाम किया। यह उनकी फॉर्म में शानदार वापसी का सबूत माना जा रहा है।

लक्ष्य का आक्रामक खेल और तनाका की हार

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य का सामना विश्व रैंकिंग में नीचे (27वें) जापानी खिलाड़ी युशी तनाका से था।

शुरुआत से ही लक्ष्य सेन तेज़, सटीक और रणनीतिक खेल दिखाते हुए हावी रहे।

  • पहला सेट: 21-15
  • दूसरा सेट: 21-11

तनाका के पास किसी भी समय वापसी का मौका नहीं रहा। लक्ष्य की नेट प्ले, ड्रॉप शॉट्स और स्मैश की गति पूरे मैच में बेहतरीन रही।

सीजन का पहला खिताब, भारतीय बैडमिंटन को मिला नया चैंपियन

यह जीत लक्ष्य सेन के लिए कई मायनों में खास रही:

  • यह 2025 सीजन का उनका पहला खिताब है।
  • वे इस सीजन में BWF टाइटल जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
  • लंबे समय से खिताब का इंतज़ार कर रहे लक्ष्य ने आखिरकार सूखे को खत्म किया।

सोशल मीडिया पर भारतीय बैडमिंटन समुदाय और फैन्स ने लक्ष्य की इस जीत का जोरदार स्वागत किया। BAI Media और Khel Now ने भी शानदार पोस्ट कर उनकी सराहना की।

लक्ष्य की रणनीति

मैच विश्लेषण के अनुसार लक्ष्य सेन ने:

  • विरोधी को लंबे रैलियों में उलझाया
  • बार-बार स्पीड बदलकर तनाका को भ्रमित किया
  • नेट प्ले में लगातार दबाव बनाए रखा
  • सर्विस लॉस के बाद तुरंत पॉइंट्स रिकवर किए

उनकी फिटनेस, मूवमेंट और शॉट सेलेक्शन पूरे मैच में बेहतरीन रहे।

भारतीय बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल

प्रकाश पादुकोण और पी.वी. सिंधु जैसी लिजेंड्स के बाद अब लक्ष्य सेन लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपनी मजबूती साबित कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन की यह जीत 2026 की वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2028 ओलंपिक की तैयारियों के लिहाज़ से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

https://regionalreporter.in/ganga-a-researcher-was-selected-for-the-samvad-2025-fellowship/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=UBL4h1IG-ZbjIhE5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: