पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार, 29 जुलाई सुबह गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे पौड़ी रोड पर एक युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। घायल को श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमले का घटनाक्रम
सुबह 32 वर्षीय संदीप कुमार (निवासी रुड़की, हरिद्वार) शौच के लिए निकले थे। रास्ते में झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। गहरे पंजों के घाव और भारी रक्तस्राव के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोग वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पहले भी हो चुके हैं गुलदार के हमले:
गौरतलब है कि गंगा दर्शन क्षेत्र में गुलदार का खतरा लगातार मंडरा रहा है। इसी माह में पहले भी गुलदार दो अलग-अलग मौकों पर दो लोगों पर हमला कर चुका है। दोनों घटनाएं शाम के समय हुईं, जब लोग रोज़ाना की तरह सैर के लिए निकले थे।
इन घटनाओं के बाद से इलाके में डर का माहौल है। लोग शाम ढलते ही सुनसान इलाकों से दूर रहने लगे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

Leave a Reply