आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया मंत्रियों ने
तहसील बसुकेदार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आपदा प्रभावितों को निःशुल्क राहत सामाग्री वितरित की जा रही है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र उछोला सहित आपदा प्रभावित सीमान्त तोको में अभी भी बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं का अम्बार लगा हुआ है तथा आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का ट्रीटमेंट न होने से ग्रामीणों को जान जोखिम डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तक राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित विभागों को बिजली व पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने आपदा प्रभावितों को आश्वासन देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीघ्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा सकते है। उन्होंने आपदा क्षेत्र छेनागाड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आपदा प्रभावित व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद करने को तैयार है।

ग्रामीण उदय सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करने की मांग की जबकि शिव दयाल ने उछोला के विभिन्न तोको में विगत चार दिनों से पेयजल व विधुत संकट गहराने की शिकायत की।
स्थानीय व्यापारी कलम सिंह ने गुप्तकाशी-बसुकेदार मोटर मार्ग पर बड़ेथ में निकासी नाली न होने पर भविष्य चार दुकानों को खतरा उत्पन्न होने की शिकायत की।
राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने जल संस्थान व विद्युत विभाग को आपदा प्रभावित उछोला गांव में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए तथा लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ को बडेथ में निकासी नाली निर्माण के निर्देश दिये।

Leave a Reply