रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तराखंड सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में राज्य के कई जिलों को नए जिलाधिकारी (DM) मिले हैं।

इन जिलों को मिले नए जिलाधिकारी

  • चमोली – गौरव कुमार
  • बागेश्वर – आकांक्षा कोड़े
  • अल्मोड़ा – अंशुल सिंह
  • नैनीताल – ललित मोहन रयाल
  • पिथौरागढ़ – आशीष कुमार भट्टगई

सूत्रों के मुताबिक, यह तबादले प्रशासनिक कार्यकुशलता और ज़मीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

इस आदेश के तहत 43 अन्य आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के पदों में भी फेरबदल किया गया है। शासन की ओर से देर रात जारी अधिसूचना में संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

https://regionalreporter.in/a-fashion-show-in-pahari-attire-will-be-held-in-srinagar/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=UY60vxDBC5Uirdp_
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: