रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में

राजस्थान की श्रीगंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया है। अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ताज जीतने के बाद जयपुर में मीडिया से बातचीत में मनिका ने कहा कि उनकी यात्रा छोटे से शहर गंगानगर से शुरू हुई और आगे की तैयारी दिल्ली में हुई। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आत्मविश्वास और साहस ही सपनों को हकीकत में बदलने की कुंजी है।

मनिका ने कहा “यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है। मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”

मेनका ने आगे कहा- “यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है…  यह सिर्फ़ एक साल का शासन नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए है।”  इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं।

उर्वशी रौतेला बनीं जूरी सदस्य

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला भी जूरी सदस्य के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बेहद कठिन थी लेकिन सही विजेता का चयन हुआ है।

उर्वशी ने बताया “यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। हमें खुशी है कि भारत को एक मजबूत प्रतिनिधि मिला है, जो निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमें गौरवान्वित करेंगी।”

https://regionalreporter.in/no-new-law-colleges-will-be-opened-for-the-next-three-years/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=B8ZzPXDYPaVBY_ZW
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: