रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मेयर आरती भंडारी ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के लिए दिए निमंत्रण

कई जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी ने आगामी बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल आयोजन हेतु देहरादून स्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मेले में आमंत्रित किया।

मेयर आरती भंडारी ने लैंसडाउन विधानसभा के विधायक एवं प्रसिद्ध श्री सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत से उनके देहरादून आवास पर भेंट की और मेले में आने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि दिलीप रावत सरल स्वभाव के धनी हैं और उनके आतिथ्य के लिए वे हृदय से आभारी हैं।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के लिए आमंत्रित करती हुई महापौर आरती भंड़ारी

इसके अलावा मेयर ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भी उनके आवास पर भेंट कर मेले में आने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि सुबोध उनियाल सदैव अभिभावक की तरह मार्गदर्शन देते हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

महापौर ने राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी शिष्टाचार भेंट कर बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि सौरभ बहुगुणा के व्यवहार से सच्चा अपनत्व झलकता है और उनका सहयोग सदैव प्रेरणादायक रहता है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के लिए आमंत्रित करती हुई महापौर आरती भंड़ारी

मेयर आरती भंडारी ने कहा “बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर गढ़वाल की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह मेला हमारी परंपरा, श्रद्धा और लोक संस्कृति को जीवित रखने का माध्यम है।

मैं सभी श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से आग्रह करती हूँ कि इस बार के मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएँ।”

मेयर भंडारी ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के जननेता जिस प्रकार इस आयोजन को अपना आशीर्वाद और सहयोग दे रहे हैं, उससे निश्चित रूप से इस वर्ष का बैकुंठ चतुर्दशी मेला ऐतिहासिक और भव्य रूप से संपन्न होगा।

https://regionalreporter.in/run-for-unity-organised-in-guptkashi-on-the-occasion-of-national-unity-day/
https://youtu.be/zEVDXp_VpLU?si=DIwlSQabPoYqw9fM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: