रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक

जिले में निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

Test ad
TEST ad

उन्होंने नामित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करने और आर्दश आचार संहित का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्याे को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों से संबंधित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें।

निकाय चुनाव के सफल संपादन हेतु शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए समय से तैयारियां पूरी की जाए।

निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट, वोटर स्लिप, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

अधिशासी अधिकारी अपने मतदेय स्थलों पर मतदान की समुचित व्यवस्था के साथ ही रूट चार्ट के अनुसार पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, सीएओ जेपी तिवारी, डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजवीर सिंह चौहान सहित निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों, कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य

निकाय चुनावों के मद्देनजर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पादित करने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जो कि निर्वाचन की समाप्ति तक रहेगी।

निर्वाचन अवधि में कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। और यदि कोई अधिकारी अवकाश पर हो तो अबिलम्ब अपनी उपस्थिति अपने मुख्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही निर्वाचन अवधि में बिना उनके पूर्वानुमति के किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/zonal-and-sector-magistrates-were-given-training-regarding-civic-elections/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=vgOJMWQ679-id_Ft
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: