रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विधायक विनोद कंडारी ने नैथाणा में किया स्टेडियम का शिलान्यास

कीर्तिनगर ब्लॉक को मिली स्टेडियम की सौगात

विकास खंड कीर्तिनगर के नैथाणा में मंगलवार, 17 दिसम्बर को देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने स्टेडियम का शिलान्यास किया।

इस मौके पर स्थानीय लोगों सहित श्रीनगर क्षेत्र से पहुंचे लोगों विधायक का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चौरास क्षेत्र में स्टेडियम बनने से यहां के बच्चों को अब खेलने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

विधायक विनोद कंडारी ने स्टेडियम का शिलान्यास कर रेल विकास निगम के उप महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह व नवयुगा कंपनी के जीएम राजेश अरोड़ा को स्टेडियम के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाने को कहा।

उन्होंने कहा कि चौरास क्षेत्र में खेल के मैदान की उचित व्यवस्था न होने से युवाओं को दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब यहां के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी, निवर्तमान प्रधान आशा भट्ट, सभासद जगतंबा कुमांई, रणजीत सिंह जाखी, नरेंद्र कुंवर, नरेंद्र भंडारी, केवल सिंह, पदमेंद्र पंवार, दुर्गा भंडारी, देवेंद्र बुटोला, किरन सिलवाल, मुकेश स्थानीय लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/tehsil-day-srinagar-organized-under-the-chairmanship-of-dr-ashish-chauhan/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Q6N8U3S9Sj_x_-0q
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: