रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गोपेश्वर में दर्दनाक हादसा: खड़ी पिकअप से टकराई मोटरसाइकिल

दो किशोरों की मौत; दो की हालत गंभीर

गोपेश्वर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें खड़ी पिकअप से टकराई मोटरसाइकिल पर सवार चार बच्चों में से दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात उस समय हुआ जब ब्रह्मसैन बस अड्डे के निकट सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पर सवार चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जिला चिकित्सालय से थाना गोपेश्वर को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

दो किशोरों की मौत, दो उपचाराधीन

स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उज्ज्वल (11 वर्ष) पुत्र महिपाल एवं समीर (14 वर्ष) पुत्र कलीराम, दोनों निवासी ब्रह्मसैन, को मृत घोषित कर दिया।

वहीं सागर पुत्र संदीप और अमन पुत्र सूर्य भारती की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच, शव मोर्चरी में सुरक्षित

थाना गोपेश्वर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।

पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा होने और रात के समय दृश्यता कम होने की वजह से हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच जारी है।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे ब्रह्मसैन क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिना संकेतक के खड़े वाहनों की वजह से क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी निगरानी, दंडात्मक कार्रवाई और रात्रिकालीन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।

https://regionalreporter.in/medicinal-plants-agreement-between-happrc-and-himalaya-wellness-company/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=4CLROQI2GAYMYoC9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: