पुलिस ने सर्वे कंपनी को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की हालिया नारी 2025 रिपोर्ट में देहरादून को देश के सबसे असुरक्षित शहरों में गिनाए जाने के बाद विवाद गहराता जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार पहले ही इस रिपोर्ट को खारिज कर चुकी थी, अब पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करने वाली कंपनी पी-वैल्यू एनालिटिक्स को समन जारी किया है।
नारी 2025 इंडेक्स के मुताबिक देहरादून का स्कोर 60.6 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत 64.6 प्रतिशत से कम था।
सर्वे में शामिल केवल आधी महिलाओं ने ही शहर को सुरक्षित माना, जबकि 41 प्रतिशत महिलाओं ने असुरक्षा जताई और 10 प्रतिशत ने इसे बेहद असुरक्षित करार दिया।
इसके विपरीत नागालैंड की राजधानी कोहिमा को सबसे सुरक्षित शहर बताया गया।
पुलिस की कार्रवाई
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कंपनी को एक हफ्ते में सभी दस्तावेजों और सर्वे से जुड़े तथ्यों के साथ पेश होने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह साबित हुआ कि रिपोर्ट गलत या भ्रामक तथ्यों पर आधारित है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी के प्रतिनिधि कि यह सर्वे विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए एक शैक्षणिक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा था।
इसमें दो अलग-अलग टीमों ने डेटा कलेक्शन और एनालिसिस का काम किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक कंपनी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई है।
यह रिपोर्ट 28 अगस्त को जारी की गई थी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राठकर भी मौजूद थीं।
रिपोर्ट के सामने आते ही उत्तराखंड सरकार ने इसे खारिज करते हुए गुमराह करने वाला बताया था।
इसके अलावा स्थानीय व्यापार संघों और शैक्षिक संस्थानों ने भी रिपोर्ट पर आपत्ति जताई और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply