रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

NEP 2020: पाँच वर्ष–चिंतन और आगे की दिशा” पर राष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन

19 अगस्त 2025 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: पाँच वर्ष–चिंतन और आगे की दिशा” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल द्वारा मुख्य अतिथियों एवं आगन्तुकों के स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात् प्रो. रमा मैखुरी ने सेमिनार के विषय, उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रमुख भूमिका को स्पष्ट किया।

https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/

इस अवसर पर कुलपति, प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत निर्माण की आधारशिला है। इसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाकर विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करना तथा शिक्षकों को नीति के मूल्यांकन और अनुपालन में सक्रिय भूमिका निभाना है।”

उन्होंने कहा कि यह नीति भारतीयता, नैतिक मूल्यों, राष्ट्रबोध एवं अच्छे नागरिक निर्माण के माध्यम से विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को साकार करने में सहायक है।

प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट (विभागाध्यक्ष, भूगर्भ विभाग) ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का सशक्त आधार हो सकता है, जिसके लिए शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात संतुलित होना आवश्यक है।

प्रो. मोहन सिंह पंवार (विभागाध्यक्ष, भूगोल एवं डीन, रिकूटमेंट एवं प्रमोशन सेल) ने नीति के विभिन्न आयामों को समझने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय इसे व्यवहारिक रूप में छात्रों तक पहुँचाने हेतु सतत् प्रयासरत है।

https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/

अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष एवं भौतिकी विभाग गढ़वाल विश्वविधालय के संकाय सदस्य, डॉ. आलोक सागर गौतम ने कहा कि विश्वविद्यालय ने एनईपी के अनुरूप उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम एवं इंटर्नशिप आरम्भ की हैं जिससे छात्र व्यावहारिक ज्ञान और कौशल दोनों में सक्षम हो सकें।

सेमिनार संयोजक डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि अनुसंधान एवं नवाचार विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के केंद्र में हैं तथा इस आयोजन से शैक्षणिक वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार नौटियाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ऑनलाइन माध्यम से जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली के प्रो. कौशल किशोर ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उज्जवल और टिकाऊ भविष्य के लिए छात्र-केंद्रित शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/

एम.एम.टी.सी., नई दिल्ली डायरेक्टर डॉ. अमित गौतम ने कहा कि एनईपी का प्रमुख स्तंभ लचीलापन है, जो छात्रों को अपनी शिक्षा को व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने का अवसर प्रदान करता है।

एम.एम.टी.टी.सी., गढ़वाल विश्वविद्यालय डायरेक्टर डॉ. राहुल कुंवर सिंह ने कहा कि एनईपी 2020 शिक्षक शिक्षा को बहु-विषयक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

डॉ. सवेंद्र यादव (विभाग एंथ्रोपोलॉजी) ने कहा कि भारतीयता को जीवन-शैली में अपनाने और सामाजिक विज्ञानों के विकास के लिए एनईपी का जनमानस तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है।

इस सेमिनार में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 100 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए।

अवसर पर प्रो. अनिल कुमार नौटियाल, प्रो. गीता खंडूरी, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. अनुजा रावत, डॉ. रमेश राणा, डॉ. शंकर सिंह, डॉ. नागेंद्र कुमार यादव, मोनिका डोबाल, अनिल कुमार सहित लगभग 150 शिक्षक एवं शोधार्थी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/
https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/
https://regionalreporter.in/spanish-star-carlos-created-new-history-at-the-age-of-22/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: