रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बेस अस्पताल श्रीकोट में तीन साल बाद फिर शुरू हुई न्यूरो सर्जरी ओपीडी

मरीजों को राहत, अब यहीं मिलेंगी विशेषज्ञ न्यूरो सेवाएं

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में तीन साल बाद न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी फिर शुरू हो गई है।

अब मरीज मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल में विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन से परामर्श ले सकते हैं। इससे गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अनुभवी न्यूरो सर्जन की सेवाएं

डॉ. देवेंद्र कुमार, जिन्होंने संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से अध्ययन किया है और कई प्रमुख अस्पतालों में काम किया है, अब बेस अस्पताल में कार्यभार संभाल चुके हैं।

मंगलवार को ओपीडी का पहला सत्र आधे दिन का था, जबकि शुक्रवार से नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मरीज न्यूरो संबंधी समस्याओं का परामर्श, जांच और दवा संबंधी जानकारी एक ही स्थान पर ले सकेंगे।

तीन साल बाद स्थायी तैनाती

इससे पहले डॉ. महेश रमोला ने लंबे समय तक बेस अस्पताल में सेवाएं दी थीं। 2022 में डॉ. आर.एस. मित्तल ने कुछ समय तक सेवाएं दीं।

हालिया साक्षात्कार के बाद अब स्थायी रूप से न्यूरो सर्जन की नियुक्ति हुई है। इस बदलाव से मरीजों में राहत और अस्पताल में सेवाओं की स्थिरता बढ़ी है।

सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार

बेस अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। अस्पताल के पास क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) तैयार की जा रही है, जो गंभीर मरीजों को बेहतर सेवा देगी।

दुर्घटना और आपातकाल में न्यूरो सर्जन की उपलब्धता से क्षेत्र के मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-high-courts-decision-marriage-will-not-provide-sc-st-reservation/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=O9G5bn_S-X8hsODZ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: