उत्तराखंड: राज्य सरकार ने नैचुरल गैस (पीएनजी और सीएनजी) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (VAT) की दरों में बड़ी कटौती की है।
अब पीएनजी पर मूल्य वर्धित कर 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत और सीएनजी पर मूल्य वर्धित कर 20 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त उद्योगों को बढ़ावा देने और राजस्व में संवर्द्धन के उद्देश्य से लिया गया है।
उत्तराखंड में अब तक पीएनजी और सीएनजी दोनों पर 20 प्रतिशत मूल्य वर्धित कर लागू था। इस कारण उत्तराखंड की औद्योगिक इकाइयां और वाहन मालिक पड़ोसी राज्यों से सस्ती गैस खरीद रहे थे, जिससे राज्य को कर राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नैचुरल गैस पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर की दरों में बड़ी कटौती की है।

















स्विमिंग सेशन के दौरान डूबने से छात्र की मौत - रीजनल रिपोर्टर
[…] प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी की नई दरें… https://regionalreporter.in/new-rates-of-cng-and-png-implemented-in-uttarakhand/ https://youtube.com/shorts/2avPXLV9jPE?si=WFWFDxCerurJbm-y Share this… […]