रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अब गैरसैण में होगा किताब कौथिग आयोजन

गैरसैण नगर पंचायत तथा क्रिएटिव उत्तराखंड करेंगे संयुक्त रूप से आयोजन
साक्षी कण्डारी

बीते 15, 16 फरवरी को श्रीनगर गढ़वाल में कुछ राजनैतिक लोगों के विरोध के फलस्वरूप भले ही किताब कौथिग का आयोजन नहीं हो पाया हो, लेकिन अब 04 से 06 अप्रैल को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में किताब कौतिक का आयोजन क्रिएटिव उत्तराखंड तथा नगर पंचायत गैरसैण द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है।

Test ad
TEST ad

अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, क्रिएटिव उत्तराखंड तथा नगर पंचायत गैरसैण के संयुक्त तत्वावधान में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जन सहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला का आयोजन रा.इं. कालेज गैरसैण में किया जाना है।

कार्यशाला में बच्चों को कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत, चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही नुक्कड़ नाटक, औरैगैमी, समूह गीत एवं खेलों से जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी।

जन सहयोग से आयोजित कार्यशाला में सक्षम बच्चों से 50 रूपए पंजीकरण शुल्क लिया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी किताब कौतिक गैरसैण में भी लगाई जाएगी।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-awarded-national-award-for-outstanding-contribution-in-tb-elimination/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: