15 सितंबर से सेवा शुरू होनी थी
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के तहत केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार से शुरू होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी ने इसे फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यात्रियों को इसकी जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
आईआरसीटीसी ने पहले 10 सितंबर को घोषणा की थी कि 12 बजे से ऑनलाइन पोर्टल पर टिकट बुकिंग शुरू होगी। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इस प्रक्रिया को टाल दिया गया। अब नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
मौसम भी बना बड़ी चुनौती
प्रदेश में लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए भी केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालन चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। 15 सितंबर से सेवा शुरू करने की तैयारी है, लेकिन मौसम बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि टिकट बुकिंग स्थगित करने के कारणों पर आईआरसीटीसी से जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम देखते हुए ही आगे की योजना तय होगी।













Leave a Reply