हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, बिड़ला परिसर में कला संचार एवं भाषा संकाय तथा मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के बीए प्रथम सेमेस्टर के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्री अनूप काला ने छात्रों को सम्बोधित किया।
अधिष्ठाता नियुक्ति एवं प्रोन्नति प्रो.मोहन पंवार, कुलसचिव प्रो. राकेश ढोडी, प्रो. मंजुला राणा, कला संकायाध्यक्ष प्रो. एच.बी.एस. चौहान, संकायाध्यक्ष मानविकी एवं समाज विज्ञान प्रो. ओ.पी. गुसाई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा प्रो. एस.सी. सती, मुख्य नियन्ता की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं है, बल्कि यह जीवन दृष्टि और व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, सकारात्मक सोच और परिश्रम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि अनूप काला ने छात्रों को प्रेरित करते हुए नशे से दूर रहने, साइबर अपराधों से सजग रहने और महिला शोषण और नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिमों से परिचित कराते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और धैर्य सफलता की कुंजी हैं।
छात्र जीवन में उठाए गए छोटे कदम भविष्य की बड़ी दिशा तय करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
दीक्षारम्भ कार्यक्रम की रूपरेखा और औचित्य बताते हुए कला संकायाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा ने कहा कि दीक्षारंभ केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयीय जीवन से जोड़ने और उन्हें नई राह दिखाने का अवसर है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत उत्साह और अनुशासन के साथ करने का आह्वान किया।
वहीं इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. गुसाई, ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यों और छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इसी क्रम में कुलसचिव प्रो राकेश ढोडी ने छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढाँचे और नियमों का पालन करने और छात्र-छात्राओं को बताया कि संस्था उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और उन्हें उपलब्ध संसाधनों का सर्वोतम उपयोग करना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनूप सेमवाल ने किया तथा प्रथम सत्र में समापन पर डॉ.राकेश नेगी ने सभी अधितियों का धन्यवाद अर्पित किया।
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को नियमों, सुविधाओं, शिक्षानीति, छात्रावास, खेल, लाइब्रेरी, फैलोशिप और परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया।
इस अवसर पर संकायध्यक्ष प्रो.एच. एस. नेनवाल, प्रो एम.एम. सेमवाल, प्रो योगम्बर सिंह फर्सवान, प्रो.प्रशान्त कण्डारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply