189 करोड़ के गबन के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
पौड़ी प़ुलिस ने राज्य स्तर पर फर्जी कॉपरेटिव सोसायटी/कपंनी की धोखाधड़ी का भंडाफोड किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि कंपनी पूरे प्रदेश में निवेश के नाम पर फर्जी सोसायटी चला रही थी।
विस्तार
फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर उत्तराखंड में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी के स्टेट हेड सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) की शाखा दुगड्डा के मैनेजर विनीत सिंह और कैशियर प्रज्ञा रावत के खिलाफ तहरीर दी थी।
तृप्ति नेगी ने बताया कि मैनेजर और कैशियर ने आरडी खुलवाने के नाम पर वादिनी से पैसे तो ले लिए हैं, लेकिन उन्हें इसका न तो कोई बॉन्ड दिया है और न ही उनके पैसे को जमा किया। इस प्रकार दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पौड़ी एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान टीम के सामने आया कि गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी मीरा नगर बीरभद्र ऋषिकेश ने साल 2016 में आईडीपीएल ऋषिकेश में LUCC कंपनी/ सोसाइटी की ब्रान्च खोली और लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर LUCC में उनका पैसा लगवाया था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इसी तरह गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड में LUCC की करीब 35 शाखाएं खोलीं। इसमें जनपद पौड़ी में दुगड्डा, कोटद्वार, सतपुली, श्रीनगर और देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी आदि में भी शाखायें खुलवायी गई।
एसएसपी ने बताया कि कंपनी पर 92 करोड़ की देनदारी है। कहा सोसायटी/कपंनी का संचालक पहले लखनऊ में रहता था। जो अब दुबई फरार हो गया है।
Leave a Reply