आगामी छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कोतवाली श्रीनगर में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई।
इसमें क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, नायब तहसीलदार दीपक भंडारी, प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला, मीडिया प्रतिनिधि और छात्रसंघ के छात्र मौजूद रहे।
गोष्ठी में अधिकारियों ने छात्रों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने, वाद-विवाद व मारपीट से बचने, सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने की अपील की।
अधिकारियों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।
Leave a Reply