रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों, शिक्षकों में समन्वय जरुरी :अध्यक्ष राजेश बिष्ट

जीआईसी बसुकेदार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीटीए गठित

जीआईसी बसुकेदार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुरू होते ही पीटीए का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजेश बिष्ट व सचिव पद की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य को दी गयी।

Test ad
TEST ad

बैठक में विद्यालय में फैली समस्याओं के साथ ही नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा देने पर विस्तृत चर्चा की गयी। पीटीए के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश बिष्ट वर्तमान समय में अगस्तमुनि विकासखंड के प्रधान संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत नैणी पौण्डार के प्रशासक के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर निरन्तर समाज सेवा कर रहे है।

विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य एल.पी.भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीटीए का गठन करते हुए अध्यक्ष राजेश बिष्ट, सचिव प्रधानाचार्य एल पी भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट के अलावा बबीता देवी, रीना देवी, रजनी भण्डारी, भ्यूराज नेगी, नीलम देवी, पुष्पादेवी, जयबीर सिह पंवार, सतेन्द्र सिंह भण्डारी, माहेश्वरी देवी को सदस्य नामित किया गया।

पीटीए के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश बिष्ट ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार व अभिभावकों द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी उनका निर्वहन समर्पण भावना से किया जायेगा तथा विद्यालय में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय परिवार व अभिभावकों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं कोबढ़ावा दिया जायेगा जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले छात्रों को उचित मंच मिल सके तथा खेलों के प्रति नौनिहालों में नवऊर्जा का संचार हो सके।

उन्होंने कहा कि नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों, शिक्षकों व पीटीए की कार्यकारिणी के मध्य आपसी समन्वय बहुत जरुरी है।

नवनियुक्त कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाये संचालित की जा रही है जिसका लाभ हर छात्र को लेना चाहिए।

प्रधानाचार्य/ सचिव एल पी भट्ट ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओ मे हाईस्कूल का परीक्षाफल 98:21 तथा इन्टरमीडियेट का परीक्षाफल 91 प्रतिशत रहा जिसमें हाईस्कूल में 28 तथा इन्टर में 68 नौनिहालों ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस मौके पर भानु प्रकाश भट्ट, ललित मोहन गोस्वामी, विनोद राणा, जीत राणा सहित विभिन्न क्षेत्रो के सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/poster-competition-organized-in-garhwal-university/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=1iMMtWjbw_a0Kz31
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: