रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया सरकार की उपलब्धियों का प्रचार

भाजपा नेता कुलदीप रावत पहुचे तल्ला नागपुर
लक्ष्मण सिंह नेगी

वरिष्ठ भाजपा नेता व विगत कई वर्षों से जन सेवा में लगे कुलदीप रावत के तल्ला नागपुर आगमन पर क्षेत्रीय जनता के तत्वावधान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों , विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

जन संवाद कार्यक्रम में तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। तल्ला नागपुर के चोपता चांदधार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए निशुल्क खाद्यान योजना शुरू की तथा आज पूरे भारत में 80 करोड़ गरीब लोगों को खाद्यान वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नकल विरोधी कानून लागू किया गया है जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग विस्तारीकरण, चांदधार में मिनी स्टेडियम, स्वारी-ग्वास-कार्तिक स्वामी मोटर सहित तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली 6 समस्याएं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिनों में विधिवत घोषणा की जायेगी।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में तीर्थाटन-पर्यटन की अपार सम्भावनाये है इसलिए कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से क्षेत्र के अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थलों को शामिल करने से तल्ला नागपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सम्भव है।

भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार तो दिया है मगर क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार लगने से क्षेत्र विकास से कोसों दूर है इसलिए तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए।

जन संवाद कार्यक्रम को जिपस सुनीता बर्त्वाल, उमेन्द्र रमोला, हरेन्द्र राणा, मानवेन्द्र बर्त्वाल, ललित राणा, रोशनी देवी ने भी सम्बोधित किया। जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कुण्डा दानकोट जीतराज व संचालन दलेब सिंह राणा ने किया।

इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, अजय सेमवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, विमल बिष्ट, आशीष पुरोहित, अरविन्द चमोला, मगन सिंह नेगी, बृजमोहन नेगी, दलवीर राणा, भगत सिंह बर्त्वाल, उमेद गुसाईं, भागमल नेगी, सुनील सेमवाल, अनीता रावत लक्ष्मण बर्त्वाल, शान्ति चमोला, लवीश राणा, अवधेश रावत, बीरेन्द्र बिष्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/anupam-bhandari-included-among-top-scientists/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=egiJ58gLOeXJQQrs
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: