- महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालीफाई
- चेन्नई की हार से समरकंद की जीत तक का सफर
भारत की ग्रैंडमास्टर आर. वैशाली ने इतिहास रच दिया है। उज़्बेकिस्तान के समरकंद में लगातार दूसरी बार FIDE महिला ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट जीतकर महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं।

कुछ ही हफ़्ते पहले चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स के चैलेंजर्स वर्ग में वैशाली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वह लगातार सात गेम हार गईं और तालिका में सबसे नीचे रहीं। इस हार ने उनके आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया।
वैशाली ने बताया कि इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने में उनके परिवार और विशेषकर उनके भाई, ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानंद, का बड़ा योगदान रहा।
वैशाली ने कहा कि दो हफ़्ते पहले जो अनुभव उनके लिए बेहद दर्दनाक था, वही अब उनकी सफलता की वजह बन गया। “हर अनुभव आपको मज़बूत बनाता है। अब मुझे लगता है कि चेन्नई की हार भी मेरी जीत की कहानी का हिस्सा थी।”

Leave a Reply