रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी

जिलाधिकारी ने क्षति का त्वरित आंकलन करने हेतु की नोडल अधिकारियों की तैनाती

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र अंतर्गत 29 अगस्त, 2025 को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों यथा तालजामण, छेनागाढ, स्यूर एवं ललूड़ी (उछोला) में अनेक परिसम्पत्तियों को क्षति पहुँची है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का त्वरित आंकलन कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

साथ ही विभिन्न स्थानों के लिए अभियन्ताओं, राजस्व उपनिरीक्षकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मिलित कर विशेष टीमें गठित की गई हैं।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए गठिम टीमों की सूची

गठित टीमें निम्नवत् हैं –

  1. तालजामण क्षेत्र
    टीम-01 :
    शैलेन्द्र तोमर, सहा. अभियंता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग,
    सौरभ गैरोला, कनिष्ठ अभियंता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊखीमठ
    सम्बन्धित क्षेत्र का राजस्व उप निरीक्षक
    सम्बन्धित क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी
    टीम-02 :
    ओम प्रकाश, सहा. अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग,
    अंकित, कनिष्ठ अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग,
    सम्बन्धित क्षेत्र का राजस्व उप निरीक्षक
    सम्बन्धित क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी
  2. छेनागाढ़ क्षेत्र
    अनुज भारद्धाज, सहा. अभियंता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, ऊखीमठ,
    रजनीश उप्रेती, कनिष्ठ अभियंता, सिंचाई खण्ड, रुद्रप्रयाग,
    सम्बन्धित क्षेत्र का राजस्व उप निरीक्षक
    सम्बन्धित क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी
  3. स्यूर क्षेत्र
    अरूण गुंसाई, सहा. अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग
    संजय बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, रुद्रप्रयाग
    सम्बन्धित क्षेत्र का राजस्व उप निरीक्षक
    सम्बन्धित क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी
  4. उछोला क्षेत्र
    सुभाष रावत, सहा. अभियंता, जल संस्थान, रुद्रप्रयाग
    सोनु बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता, जल संस्थान, रुद्रप्रयाग
    सम्बन्धित क्षेत्र का राजस्व उप निरीक्षक
    सम्बन्धित क्षेत्र का ग्राम विकास अधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देश

जिलाधिकारी ने उक्त सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर विभिन्न परिसम्पत्तियों की क्षति का तत्काल सर्वेक्षण व आंकलन करें तथा क्षति का विवरण यथाशीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, राहत एवं पुनर्वास प्राथमिकता पर है। प्रशासन सतत निगरानी रखते हुए प्रभावित ग्रामीणों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://regionalreporter.in/saurabh-bahuguna-did-a-field-inspection-of-the-disaster-affected-areas/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=vB8NAHtoOABTIEPQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: