रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बादिन्यु गाँव के अवकाश प्राप्त सैनिक सैन सिंह 10 दिन से लापता

4th गढ़वाल राइफल्स से हुए थे रिटायर्ड

1990 में 4th गढ़वाल राइफल्स से रिटायर्ड हुए और उसके बाद उन्होंने सिंडिकेट बैंक हरिद्वार में भी नौकरी की। सिंडिकेट बैंक से वे बतौर सुरक्षाकर्मी 2010 में रिटायर्ड हुए।

रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि ब्लॉक की छतोड़ा ग्राम सभा के बादिन्यु गाँव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक सैन सिंह बिष्ट बीते 25 अक्टुबर से लापता हैं।

उनके बेटे महेंद्र ने बताया कि वे कमजोर यादाश्त तथा नींद न आने की समस्या से जूझ रहे थे और उनका इलाज बेस अस्पताल दिल्ली से चल रहा था।

उन्होंने कहा कि आस-पास के गांवों और जंगल में उनकी खोजबीन के बाद भी वे नहीं मिल पाए हैं।

गाँव में सैन सिंह और उनकी पत्नी ही रहते थे। उनके बेटे ने स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग से सर्च ऑपरेशन तेज करने की मांग की है।

उन्हें अंतिम बार 25 अक्टुबर को सांय 4 बजे बामसू गाँव की एक महिला ने देखा।

https://regionalreporter.in/mansar-fair-was-held-with-great-pomp-in-phalaswadi-village/
https://youtu.be/zEVDXp_VpLU?si=Iro6swhhnxjsuTPc
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: