अनुश्री डंगवाल पंचम स्थान पर
रेनबो प्ले एंड प्राइमरी स्कूल, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा 31 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक पौड़ी गढ़वाल जनपद में बाल वर्ग हेतु आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता में रेनबो प्ले एंड प्राइमरी स्कूल, श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा समृद्धि मैठाणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 3100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
वहीं, इसी प्रतियोगिता में पंचम स्थान पर रहने वाली छात्रा अनुश्री डंगवाल को 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।

रेनबो प्ले एंड प्राइमरी स्कूल, श्रीनगर गढ़वाल की प्रधानाचार्य सुमन थपलियाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, जिससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ रहा है।

Leave a Reply