रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

प्रभावितों की जान बचाना, क्षति का त्वरित आंकलन करना तथा प्रभावितों का शीघ्र पुनर्वास करना सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं: सौरभ बहुगुणा

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार, 30 अगस्त को जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित स्यूर, बांगर आदि क्षेत्रों का स्थलीय दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तथा प्रभावित परिवारों से उनके कुशलक्षेम जानी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और तेजी से संचालित किया जाए तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन परिवारों के आवास भूस्खलन एवं मलबे से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों – स्थानीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों अथवा अन्य सुरक्षित भवनों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि कोई प्रभावित परिवार किराए पर आवास लेना चाहता है तो उसकी व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता प्रभावित लोगों की जान-माल की सुरक्षा है। आगामी 3 सितंबर तक मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार खाद्यान्न एवं आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी है। सड़क मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त (वॉश आउट) हो जाने की स्थिति में हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभागों – पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं अन्य एजेंसियों को शीघ्र सड़क मार्गों की मरम्मत एवं वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर पैदल मार्ग बाधित होने से विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा प्रभावित हुई है।

इस पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे बच्चों को अस्थाई रूप से विद्यालय से छूट (Exemption) प्रदान करने पर विचार करें, ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने दोहराया कि सरकार की तीन प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं।

लोगों की जान बचाना, क्षति का त्वरित आंकलन करना तथा प्रभावितों का शीघ्र पुनर्वास करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं पूरा जिला प्रशासन ग्राउंड जीरो पर अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है।

उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से अपील की कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

इस दौरान विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, उपवन संरक्षक रजत सुमन, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/tug-of-war-competition-organized-on-the-fourth-day-of-national-sports-day-festival/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=vB8NAHtoOABTIEPQ
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: