रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राष्ट्रीय खेल: स्कूली बच्चे डिजाइन करेंगे खेलों के शुभंकर, लोगो और टैगलाइन

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने नई पहल की है। हर जिले से कुछ बच्चों को विजेता चुना जाएगा, जिन्हें नकद इनाम दिया जाएगा। बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रविष्टि भेज सकते हैं। इसके तहत प्रदेश के स्कूली बच्चों से खेलों के शुभंकर और लोगो के नए डिजाइन, टैगलाइन और गीत की प्रविष्टियां मांगी जाएंगी। इसमें अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी मौका दिया जाएगा।

Test ad
TEST ad

रचनात्मकता को प्रोत्साहन

खेल मंत्री ने बताया कि खेल, बाल कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतियोगिता होगी। हर जिले से कुछ बच्चों को विजेता चुना जाएगा, जिन्हें नकद इनाम दिया जाएगा। बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रविष्टि भेज सकते हैं। जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

प्रतियोगिता में पहले 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा, इसके बाद व्यस्कों को भी शामिल किया जाएगा। प्रविष्टि में आए शुभंकर और लोगो यदि बेहतर लगे तो शुभंकर के बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है।

राष्ट्रीय खेलों से पहले होगा युवा महोत्सव

खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं को भी जागरूक करके सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने और उनकी रुचि खेलों के प्रति बढ़ाकर नशे से दूर रखने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई है। इसके तहत युवा महोत्सव करवाया जाएगा। अधिकारियों के साथ उसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

https://regionalreporter.in/a-world-record-will-be-made-in-ayodhya-deepotsav/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=LmhGyEEvSW0X15_S
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: