SDG Young Achiever Award भी पहली बार शामिल, 60 व्यक्तियों व संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित
उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals – SDG) को ज़मीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से SDG Achiever Award 2024-25 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस पुरस्कार के माध्यम से राज्य में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और कॉरपोरेट सेक्टर को सम्मानित किया जाएगा, ताकि SDG लक्ष्यों की प्राप्ति को गति मिल सके।
इस पहल का संचालन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और नीति आयोग के सहयोग से किया जा रहा है।
इस वर्ष विशेष रूप से SDG स्थानीयकरण (Localization of SDGs) पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें ग्राम और ब्लॉक स्तर पर किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासों को भी शामिल किया गया है।
पहली बार शुरू हुआ SDG Young Achiever Award
इस वर्ष एक नई पहल के रूप में SDG Young Achiever Award भी शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जैव विविधता संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
इस पुरस्कार का उद्देश्य युवा शक्ति को प्रोत्साहित करना और उनके विचारों को राज्य की नीतियों व योजनाओं से जोड़ना है।
कुल 60 पुरस्कार, सफल मॉडलों को दोहराने की तैयारी
राज्यभर से चयनित कुल 60 व्यक्तियों और संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही चयनित उत्कृष्ट कार्यों को राज्य स्तर की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रिप्लिकेट (दोहराने) की भी योजना बनाई गई है, ताकि उनके प्रभाव को व्यापक स्तर पर बढ़ाया जा सके।
नामांकन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. मुकेश नेगी ने जानकारी दी कि इच्छुक व्यक्ति और संस्थाएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के माध्यम:
- ईमेल: cppgg@gmail.com
- वेबसाइट: cppgg.uk.gov.in
- क्यूआर कोड के माध्यम से भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।
















Leave a Reply