रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बाल लेखन कार्यशाला: बच्चों ने नृत्य के साथ सीखे पहाड़े

गैरसैण बाल लेखन कार्यशाला का दूसरा दिन

अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, नगर पंचायत गैरसैण व क्रिएटिव उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज गैरसैण में आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय किताब कौथिग बाल लेखन कार्यशाला के दूसरे दिन की शरूआत ‘ज्ञान का दिया जलाने’ समूह गीत से हुई।

Test ad
TEST ad

अध्यक्ष मंडल में सक्षम, अंशुल, साक्षी और रितिका को शामिल किया गया। आज संपन्न शब्द लेखन प्रतियोगिता, पहाड़ा लिखो प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व खेल प्रतियोगिता में श्रेयांश, नितिन, आदर्श, वर्षा, प्रेरणा, आशीष आदि को पुरस्कार में बालसाहित्य दिया गया।

बच्चों को नेताजी की खोज, तोता कहता है, जैसा में कहूं, कितने भाई कितने, कितना बड़ा पहाड़, पिज्जा हट खेल कराए गए। राइका के प्रधानाचार्य के.एस. कठैत ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए तहसीलदार गैरसैण महेंद्र आर्य ने कहा कि विज्ञान के आज के युग में भी हमारे समाज में कई अंधविश्वास व कुरीतियां व्याप्त है। इसके लिए बच्चों के मन में बचपन से ही वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने की जरूरत है।

नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि हमारे घर में सुबह से शाम तक हमारी माताएं व बहिनें विज्ञान के प्रयोग करती हैं। किंतु बच्चे विज्ञान विषय को प्रयोगशाला का विषय समझकर विज्ञान से दूरी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान बहुत ही सरल व रोचक है।

बच्चों को बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने कविता लेखन की बारीकियां सिखाई। हरिद्वार से आए साहित्यकार प्रकाशचंद्र पांडे के निर्देशन में बच्चों ने बच्चे, फूल, बादल, हमारा श्रीनगर्, भोजन की बरबादी, बेटी बचाओ, कूड़ा दान, बेटियां नहीं हैं कम आदि विषयों पर कविताएं तैयार की।

बच्चों ने पहले दिए हुए शब्दों के आधार पर कविता तैयार की। आज बच्चों को बाल कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, समूह गीत आदि समूहों में कार्य कराया गया। बालप्रहरी संपादक उदय किरौला, किताब कौथिग अभियान के हेम पंत, वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाशचंद्र पांडे आदि ने अलग-अलग समूह में संदर्भदाता बतौर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

बच्चों ने अपनी हस्तलिखित पुस्तक के लिए मेरा परिचय, मेरा स्कूल, मेरी दिनचर्या, एक दिन की बात है तथा चुटकुले आदि तैयार किए।

अतिथियों द्वारा बच्चों की रचनाओं को जोड़कर बनाई गई दो दीवार पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत सभासद सोनाली साह और उमा ढौंढियाल, विनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/childrens-writing-workshop-inaugurated-in-gairsain/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=87ccpa4xp1RKFbgq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: