भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 के मैच में मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज का नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
उन्होंने 17 पारियों में 982 रन बनाए और 28 साल पुराने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो बेलिंडा क्लार्क के नाम था।
रिकार्ड का सफर
मंधाना ने 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी बनाते हुए अपने रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन कैलेंडर वर्ष 2025 में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा।
उन्होंने चार शतक और कई अर्धशतक लगाकर इस उपलब्धि को संभव बनाया। टूर्नामेंट में अभी भी कम से कम पांच मैच बाकी हैं, जिससे उनके 1000 रन पूरे करने की संभावना बनी हुई है।
ऋचा घोष ने भी रचा इतिहास
मंधाना के अलावा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारत का स्कोर 102/6 पर लड़खड़ा रहा था, लेकिन ऋचा ने 77 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेली।
यह महिला वनडे में आठवें या उससे नीचे क्रम पर सर्वोच्च स्कोर है और किसी भारतीय विकेटकीपर का विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी।
भले ही भारत ने यह मैच दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से गंवाया, लेकिन मंधाना और घोष के प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नए रिकॉर्ड और उत्साह पैदा किए हैं।
Leave a Reply