नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल में रविवार, 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में ‘श्रीनगर के सितारे – टैलेंट हंट 2025’ के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर सदियों से प्रतिभाओं की भूमि रहा है और यह प्रतियोगिता स्थानीय युवाओं को अपनी कला और रचनात्मकता दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करेगी।
महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे 8 नवंबर को शाम 7:30 बजे आवास विकास मैदान में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अवश्य पहुंचे।
उन्होंने कहा कि “हमारे बच्चे कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं। शहरवासियों का सहयोग और तालियां उनके हौसले को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।”
गायन श्रेणी के फाइनलिस्ट
- यश मिश्रा
- अनुपम बर्थवाल
- धैर्या बोठियाल
- आंशिक पंवार
- सौमिल बर्थवाल
- शिप्रा
नृत्य श्रेणी के फाइनलिस्ट
- प्राची बिष्ट
- अनुष्का सेमवाल
- सचिन पटवाल
- सोनाली डोभाल
- तनुज
- शान्वी
बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 के अवसर पर आयोजित यह टैलेंट शो शहर के सांस्कृतिक परिदृश्य में नई ऊर्जा भरने जा रहा है।
नगर निगम की ओर से हो रहे इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है।
महापौर आरती भंडारी ने कहा कि, “‘टैलेंट हंट’ जैसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं की प्रतिभा को सामने लाती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और दिशा दोनों को मजबूत करती हैं। श्रीनगर के ये बच्चे ही आने वाले कल की पहचान हैं।”












Leave a Reply