रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर ओवरऑल चैंपियन

  • स्व. मंगला देवी सुंद्रियाल स्मृति विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न
  • सेंट थॉमस स्कूल, पौड़ी दूसरे व रेनबो पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा विजेता

श्रीनगर: रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय मंगला देवी सुंद्रियाल स्मृति विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 260 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया।

ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब सेंट थेरेसास स्कूल, श्रीनगर ने जीता। सेंट थॉमस स्कूल, पौड़ी उपविजेता रहा जबकि रेनबो पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान की गईं।

सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर ओवरऑल चैंपियन

समापन अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो.हिमांशू अग्रवाल, सचिव रो.संजय रावत, रो.बृजेश भट्ट, रो.वीरदेव सुंद्रियाल, रो.एस.पी. घिल्डियाल, रो.राकेश आहूजा, रो.केबी थपलियाल, रो. खिलेंद्र चौधरी, रो. प्रो. मोनिका गुप्ता, रो. ओपी गोदियाल, रो. केके गुप्ता, रो. आशीष सुंद्रियाल, रो. भानु प्रताप सिंह पंवार एवं रो. सीताराम बहुगुणा सहित राजनेता लखपत भंडारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/india-temporarily-halts-postal-services-to-the-us/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=vnZKGRaDtiNht3hw
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: