रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

छात्र संघ चुनाव हिंसा: फरार आरोपी के घर पहुंची पुलिस, कुर्की आदेश की कॉपी चस्पा

छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज गेट पर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी पर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।

गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा किया। साथ ही गांव में मुनादी कर आरोपी को कोर्ट या कोतवाली में सरेंडर करने की चेतावनी दी गई।

दरअसल, 24 सितंबर को सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दिन कॉलेज गेट पर दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी।

इस घटना में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हुए थे। फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना के बाद कोतवाली एसएसआई नवीन बुधानी की तहरीर पर 15 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 109/125/351(2)/352/190/191(2)/191(3)/61 BNS व 25-1(1-ख) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जांच के दौरान अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 26 सितंबर को चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे, जबकि 27 सितंबर को पुलिस ने शक्तिफार्म क्षेत्र से मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। उसके तीन साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

हालांकि आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी, निवासी ग्राम गरीबपुरा, थाना बहेरी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) अब तक फरार चल रहा है। लगातार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी।

इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में गैर-जमानती वारंट के लिए आवेदन किया, जिसकी अनुमति मिलते ही कार्रवाई शुरू की गई।

गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी मनप्रीत सिंह के घर पहुंची और ढोल-नगाड़ों के साथ कुर्की का नोटिस चस्पा किया। टीम ने आरोपी के परिजनों को सूचित करते हुए कहा कि यदि वह जल्द ही कोर्ट या कोतवाली में पेश नहीं हुआ तो संपत्ति कुर्क की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://regionalreporter.in/operation-health-movement-for-sub-district-hospital-gains-momentum/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=wk8FVCp-KxmmeJQa

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: