रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सुद्धोवाला महिला पॉलिटेक्निक में छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

विभिन्न कार्यकारी मॉडलों से मोहा अतिथियों का मन

पाॅलीटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 18 अक्तूबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक सुद्धोवाला में सम्पन्न हुआ। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य नव-आरंभित डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर शाखा और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस (माॅम.एस.पी.) शाखा के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना था।

Test ad
TEST ad

इस मौके पर मुख्य अतिथि सहायक खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर मनीष कुकरेती तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष आई.आई.ए. उत्तराखण्ड एम.एस.नेगी ने छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली तथा विद्यार्थियों के प्रयास की खूब सराहना की।

संस्था की प्रधानाचार्या अनामिका ग्रोवर द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया और प्रदर्शनी में लगे माॅडलो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि एम.एस.नेगी द्वारा नव-आरंभित डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर शाखा की उपयोगिता व महत्वों के बारे में छात्राओं को विस्तृत व्याख्यान दिया गया।

प्रदर्शनी मे राजकीय इण्टर कालेज पौंधा व भवानी बालिका इण्टर कालेज, बल्लूपुर के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा ग्राम प्रधान सुद्धोवाला मुनेष तथा ग्राम प्रधान भाऊवाला, स्वंय सहायता समूह अध्यक्षा अल्का जोशी एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम को सफल सम्पन्न कराने हेतु संस्था की प्रधानाचार्या अनामिका ग्रोवर द्वारा अध्यक्ष सी.एस.ई. ओम शंकर, आस्था चौधरी व समस्त स्टाफ को विशेष योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया।

https://regionalreporter.in/aqi-crosses-300-in-delhi/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=Prdk62TgKqWqYgGa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: