सांस्कृतिक रंगों से तीन दिन तक क्षेत्र रहा गुलजार
मदमहेश्वर धाम से ऊखीमठ शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंची चल विग्रह उत्सव डोली, तीन दिवसीय मेला सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
विस्तार
ऊखीमठ। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन प्रवास के अवसर पर जीआईसी खेल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेला सोमवार को खट्टी-मीठी यादों और पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया।
तीन दिनों तक चले इस पारंपरिक आयोजन ने ऊखीमठ क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से सराबोर रखा।
मेले में उमड़ी रौनक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मेले के समापन दिवस पर स्थानीय महिला मंगल दलों, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और क्षेत्रीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूरे तीन दिनों तक खेल मैदान में धार्मिक उत्साह, लोक नृत्य और पहाड़ी सांस्कृतिक झलकियों ने माहौल जीवंत बनाए रखा।

धार्मिक परंपराओं के संरक्षण पर जोर
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल दीक्षा पार्टीज चेयरमैन कुलदीप रावत के प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विराट सौरभ भट्ट ने कहा कि धार्मिक मेले हमारी आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता का प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा “मदमहेश्वर मेले की परंपरा प्राचीन है। आने वाले वर्षों में इसे और भव्य स्वरूप देने की सामूहिक कोशिश की जाएगी।”
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत ने कहा कि परंपराएं समय के साथ बदलती रहती हैं, लेकिन संस्कृति सदैव स्थिर रहती है।
उनकी टिप्पणी “संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में समाज की भागीदारी जरूरी है, ताकि विश्व में उत्तराखंड से वसुधैव कुटुंबकम का संदेश जा सके।”
धार्मिक मेलों को बताया प्रेरणा का स्रोत
मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव लिंग ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भावनात्मक प्रेरणा मिलती है। गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसंती रावत ने मेले को “मिलन का त्योहार” बताया।

मेला समिति ने जनता का आभार व्यक्त किया
अध्यक्षता कर रहीं मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा “धार्मिक मेले हमारी पौराणिक धरोहर हैं। भविष्य में मदमहेश्वर मेले को और अधिक भव्य स्वरूप देने का प्रयास जारी रहेगा।”
समापन कार्यक्रम में व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, मेला महामंत्री संदीप पुष्वाण, सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्वाण, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कप्रवाण, आकाश कप्रवाण, राजेंद्र धर्म्वाण, नवदीप नेगी, प्रमोद नेगी, सभासद पूजा देवी, सरला रावत, बलवीर पंवार, प्रदीप धर्म्वाण सहित विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।















Leave a Reply