- फ्रेड डैरिंगटन की 100वीं जयंती पर विशेष सम्मान
- 2014 में पदमश्री से हो चुके सम्मानित
प्रसिद्ध भारतीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को ब्रिटेन के वेमाउथ शहर में आयोजित ‘सैंडवर्ल्ड इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल 2025’ में प्रतिष्ठित ‘फ्रेड डैरिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं।
इस अवॉर्ड के अवसर पर पटनायक ने 10 फीट ऊंची भगवान गणेश की रेत की मूर्ति बनाई, जिसमें “विश्व शांति” का संदेश उकेरा गया था। यह मूर्ति फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण रही और दर्शकों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवॉर्ड का नाम ब्रिटेन के प्रसिद्ध सैंड स्कल्प्टर फ्रेड डैरिंगटन के नाम पर रखा गया है, जिनकी 100वीं जयंती के मौके पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में वेमाउथ के मेयर जॉन ओरेल, सैंडवर्ल्ड के निदेशक मार्क एंडरसन, सह-संस्थापक डेविड हिक्स और भारतीय उच्चायोग के संस्कृति मंत्री भी मौजूद थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने पटनायक को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि पूरे राज्य और देश के लिए गर्व का विषय है। पटनायक को पहले भी 2014 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से नवाजा जा चुका है।
अब तक उन्होंने 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण, शांति और सामाजिक विषयों पर जागरूकता फैलाते आए हैं।
Leave a Reply