रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025: नगर निगम श्रीनगर में लगाई गई सुझाव पेटिका

नगर निगम श्रीनगर द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले 2025 की तैयारियाँ जोरो-शोरो से शुरू हो गई हैं।

मेले को भव्य, सुव्यवस्थित और जन-सहभागिता से परिपूर्ण बनाने के लिए नगर निगम ने आमजन से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

इसके चलते नगर निगम परिसर में एक सुझाव पेटिका स्थापित की गई है, जिसमें नगरवासी अपने अमूल्य सुझाव लिखकर डाल सकते हैं। यह सुझाव पेटिका 1 सितंबर 2025 (सोमवार) तक निगम कार्यालय में लगी रहेगी।

नगर निगम श्रीनगर में लगाई गई सुझाव पेटिका

नगर निगम मेयर आरती भंडारी ने कहा कि“बैकुंठ चतुर्दशी मेला हमारे शहर की सांस्कृतिक पहचान है। हम चाहते हैं कि इसका आयोजन और भी बेहतर हो, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी हो। आपके सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य हैं “

मेले के बेहतर प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को लेकर यदि आपके पास कोई रचनात्मक सुझाव है, तो आप इसे सुझाव पेटिका में डाल सकते हैं।

बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 के लिए नगर निगम श्रीनगर में लगाई गई सुझाव पेटिका
https://regionalreporter.in/due-to-heavy-rains-holidays-of-officers-in-chamoli-were-cancelled/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=odzpAH1AtaUk51ld
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: