रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चकचौकी–राऊ–निगालगांव मोटर मार्ग का सर्वे पूरा

अब विकास की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) विभाग द्वारा मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत राऊलैक के अंतर्गत चकचौकी–राऊ–निगालगांव, 3.5 किमी मोटर मार्ग का अंतिम सर्वे किया गया है।

इस पर मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।

शिष्टमंडल ने विधायक से मोटर मार्ग निर्माण के लिए सैद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति शीघ्र दिलाने की मांग की।

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग

ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न तोक आज भी यातायात से अछूते हैं, इसलिए चकचौकी–राऊ–निगालगांव तक मोटर मार्ग की नितांत आवश्यकता है।

प्रधान नीमा देवी ने कहा कि यदि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण हो जाता है तो ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्राम यातायात से जुड़ने के साथ-साथ सिद्धपीठ कालीशिला तीर्थ की पैदल यात्रा भी कम होगी।

उन्होंने कहा कि इससे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि, मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होगा तथा सिद्धपीठ कालीशिला को पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी।

पूर्व प्रधान कमलेन्द्र नेगी ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग निर्माण होने से सिद्धपीठ कालीशिला में तीर्थाटन व पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।

वन पंचायत सरपंच दलीप रावत ने कहा कि मोटर मार्ग निर्माण होने से ग्राम पंचायत राऊलैक, सिद्धपीठ कालीशिला और मदमहेश्वर घाटी का सर्वांगीण विकास होगा।

शिष्टमंडल में प्रधान बुरूवा मदन भट्ट, उनियाणा बिशाम्वरी देवी, प्रधान मनसूना मिथिला देवी, गौण्डार अनूप पंवार मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर मोटर मार्ग का अंतिम सर्वे होने पर रमेश सिंह रावत, सुरेशा सिंह रावत, मुकन्दी सिंह रावत, बृजमोहन सिंह रौथाण, राजेन्द्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, कार्तिक सिंह रौथाण, शिवराज सिंह रौथाण, शिव सिंह नेगी, प्रदीप रावत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व समस्त ग्रामीणों ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का आभार व्यक्त किया।

https://regionalreporter.in/anasuya-devis-chariot-reached-triyuginarayan-and-reached-devra-yatra/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z7kjLiIe-L_5-O1P
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: