रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गांधी जयंती पर शिक्षा जगत के हित में सांकेतिक उपवास और स्वैच्छिक रक्तदान

गांधी जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सीमित विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने गुरुवार को गांधीवादी मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सांकेतिक उपवास और स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया।

मंच से जुड़े शिक्षकों ने सामूहिक उपवास रखा और सोशल मीडिया पर एक टैगलाइन साझा की – “प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा शिक्षा जगत के हित में है।”

इसी कड़ी में मंच द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाए गए। इनमें 20 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।

हालांकि, रक्तदान स्थलों की कमी के चलते कई शिक्षक रक्तदान न कर पाने से मायूस लौटे। मंच ने ऐलान किया कि यह कार्यक्रम पूरे माह छुट्टी के दिनों में जारी रहेगा।

प्रांतीय महासचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि मंच स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देगा और सरकार से सहयोग भी करेगा।

साथ ही ई–रक्तकोष पोर्टल पर 1 लाख लोगों के पंजीकरण का संकल्प लिया गया है। आने वाले दिनों में मतदान शिविरों के दौरान 10 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्र कर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की योजना है।

वहीं, प्रांतीय संयोजक बृजेश पवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पदोन्नति परीक्षा में किसी तरह की छेड़छाड़ की गई तो मंच हजारों अभिभावकों के साथ शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करेगा।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे समेत आकाश चौहान, अनिल राणा, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, दीपक गौड़, योगेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह, गंभीर शाह, नरेंद्र सिंह बिष्ट, राहुल महर, राहुल लिंगवाल, महेश्वर प्रसाद उनियाल, डॉ. जसवंत लाल, जवाहर मुकेश, भूपेंद्र सिंह, आनंद गंगवार, बबीता पुरोहित, दीपक काला, संगीता आर्य, चंद्रकला वर्मा, प्रीतम सिंह नेगी, सुरेंद्र कुमार बिंद, उमा पुरोहित, विमला पांडे, चंडी प्रसाद, शंकर डबराल, राकेश उनियाल, शिखा उनियाल, अरविंद रावत और ललिता रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/rampur-tiraha-martyrs-site-will-be-redeveloped-museum-bus-stop-and-canteen-will-be-built/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=w4VvsdJ9JgVS9G31
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: